Posts

Showing posts from August 1, 2018

The Love Of Last Stage

Dear Babu ,, ( Meri Jaanu_Maanu ) मैं मानता हूँ कि  मुझे किसी लड़की को समझना नहीं आया पर क्यों ये भी आज तक समझ में नहीं आया  हाँ ये भी हो सकता है कि मैंने  सभी को  अपनी मर्ज़ी से अपनें  नज़रिए से देखा है  यहां तक कि मेरी बहन जूली से भी मेरी बात नहीं होती सिर्फ इसलिए क्योंकि मैंने उस पर बहुत सी पाबंदियाँ लगाई थी वो भी मुझे बहुत कुछ सुना कर  गयी थी कॉलेज मैं शायद  भूल जाता हूँ कि  अब वो भी या आप भी समझ्दार  हो  जो कि  गलत है  और एक बात  ,  पर बात तो ये भी सही है कि मैंने जबसे आपसे बात करना या प्यार करना शुरू किया था तभी से बस  यही सोचा कि  वो कोई गलती न हो मुझसे जिससे मै  आपको खो दूँ या आप मुझसे दूर हो जाओ क्योकि इसका एक कारण  ये भी है कि  इसके पहले मुझसे कोई बात करने वाला नहीं था ये बात सही है कि  आपने हमे बहुत प्यार दिया   ये भी सही है कि  मेरी लाइफ में आपसे पहले भी एक लड़की आयी पर शायद उसने हमे अपने पैसे से खरीदना चाहा यह कारण  उसकी और मेरी फ्र...

A list of Blog Posts (Playlist)

Show more

Follow us on Twitter

आपकी आगंतुक संख्या