JNU Entrance Exam 2021 (Mock test - 22)
JNUEE [ TS - 22 ] 97 of 100 points 1) "इनकी बानी में यद्यपि उक्तियों का वह चमत्कार नहीं है जो कबीर की बानी में मिलता है, पर प्रेमभाव का निरूपण अधिक सरस और गंभीर है | कबीर के समान खंडन और वाद-विवाद में इन्हें रूचि नहीं थी |"- आचार्य शुक्ल का यह कथन किस कवि के सम्बन्ध में है ? * 1/1 रैदास धर्मदास सुन्दरदास दादूदयाल 2) "बड़ा कवि 'वाक्सिद्ध' होता था, और भी बड़ा कवि 'रस-सिद्ध' होता था |"- कथन किसका है ? * 1/1 रामचंद्र शुक्ल अज्ञेय शमशेर बहादुर सिंह नामवर सिंह 3) अमीर खुसरो के गुरु थे ? * 1/1 शेख तकि शेख मुहीउद्दीन शेख बुरहान निजामुद्दीन औलिया 4) विद्यापति का सम्बन्ध किस सम्प्रदाय से था ? * 1/1 निम्बार्क सम्प्रदाय वैष्णव सम्प्रदाय शैव सम्प्रदाय ब्रह्म सम्प्रदाय 5) 'भक्ति' शब्द का उल्लेख सर्वप्रथम कहां मिलता है ? * 1/1 ऋग्वेद सामवेद श्वेताश्वतर उपनिषद भगवतगीता 6) सिख सम्प्रदाय में मूल प्रवर्त्तक है ? * 1/1 गुरु नानकदेव गुरु अर्जुन सिंह गुरु तेगबहादुर गुरु गोविन्द सिंह ...