आषाढ़ का एक दिन || मोहन राकेश
मोहन राकेश मेरी निजी वाल पर उपलब्ध मोहन राकेश संचयन जन्म : 8 जनवरी 1925, अमृतसर, पंजाब भाषा : हिंदी विधाएँ : उपन्यास, कहानी, नाटक, निबंध, डायरी, यात्रा वृत्तांत प्रमुख कृतियाँ : उपन्यास : अंधेरे बंद कमरे, अंतराल, न आनेवाला कल कहानी संग्रह : क्वार्टर तथा अन्य कहानियाँ, पहचान तथा अन्य कहानियाँ, वारिस तथा अन्य कहानियाँ, नए बादल, मोहन राकेश की संपूर्ण कहानियाँ नाटक : अषाढ़ का एक दिन, लहरों के राजहंस, आधे अधूरे डायरी : मोहन राकेश की डायरी यात्रा वृत्तांत : आखिरी चट्टान तक निबंध संग्रह : परिवेश अनुवाद : मृच्छकटिक, शाकुंतलम संपादन : सारिका, नई कहानी सम्मान : संगीत नाटक अकादमी (1968) निधन : 3 जनवरी 1972, दिल्ली विशेष : मोहन राकेश नई कहानी आंदोलन के प्रमुख नायकों में रहे। उनकी अनेक कहानियों पर फिल्में भी बनीं। कहानी के अतिरिक्त उन्हें नाटक के क्षेत्र में अपरिमित सफलता मिली। हिंदी प्रदेश का शायद ही कोई ऐसा इलाका हो जहाँ उनके नाटकों का मंचन न हुआ हो। खासकर ‘आषाढ़ का एक दिन’ और ‘आधे अधूरे’ को तो क्लासिक का दर्जा हासिल है। ...