Posts

Showing posts from July 11, 2021

फिरोज़ी होठ - धर्मवीर भारती // Firozi Honth by Dharmveer Bharti

Image
बरबाद मेरी ज़िन्दगी इन फिरोज़ी होठों पर गुलाबी पाँखुरी पर हल्की सुरमई आभा कि ज्यों करवट बदल लेती कभी बरसात की दुपहर इन फिरोज़ी होठों पर तुम्हारे स्पर्श की बादल-धुली कचनार नरमाई तुम्हारे वक्ष की जादू भरी मदहोश गरमाई तुम्हारी चितवनों में नर्गिसों की पाँत शरमाई किसी की मोल पर मैं आज अपने को लुटा सकता सिखाने को कहा मुझसे प्रणय के देवताओं ने तुम्हें आदिम गुनाहों का अजब-सा इन्द्रधनुषी स्वाद मेरी ज़िन्दगी बरबाद ! अन्धेरी रात में खिलते हुए बेले-सरीखा मन मृणालों की मुलायम बाँह ने सीखी नहीं उलझन सुहागन लाज में लिपटा शरद की धूप जैसा तन पँखुरियों पर भँवर-सा मन टूटता जाता मुझे तो वासना का विष हमेशा बन गया अमृत बशर्ते वासना भी हो तुम्हारे रूप से आबाद मेरी ज़िन्दगी बरबाद ! गुनाहों से कभी मैली पड़ी बेदाग तरुणाई — सितारों की जलन से बादलों पर आँच कब आई न चन्दा को कभी व्यापी अमा की घोस कजराई बड़ा मासूम होता है गुनाहों का समर्पण भी हमेशा आदमी मजबूर होकर लौट आता है जहाँ हर मुक्ति के, हर त्याग के, हर साधना के बाद मेरी ज़िन्दगी बरबाद !  फिरोज़ी होठ - : धर्मवीर भारती     

JNU Entrance Exam 2021 (Mock test - 12)

  JNUEE [ TS - 12 ] 96 of 100 points   1). "यह स्वपनो का देश है,यह त्याग व ज्ञान का पालना।अन्य देश मनुष्यों की जन्मभूमि है,यह मनुष्यता की जन्मभूमि है।" प्रस्तुत कथन चन्द्रगुप्त नाटक के किस पात्र द्वारा कहा गया है?  * 1/1 कार्नेलिया   चंद्रगुप्त चाणक्य अलका   2). विलक्षण बात यह है कि आधुनिक गद्य साहित्य की परंपरा का प्रवर्तन नाटकों से हुआ है" कथन किसका है?  * 1/1 रामचन्द्र शुक्ल   महावीर प्रसाद रामस्वरूप चतुर्वेदी हजारी प्रसाद द्विवेदी   3).निम्न कहानी में से किस कहानी मे पहली बार "फ्लैश बैक" शैली का प्रयोग हुआ है?  * 1/1 गदल उसने कहा था   शरणार्थी पंच परमेश्वर   4).वर्ग संघर्ष के आधार पर सामाजिक और आर्थिक स्थितियों का चित्रण करने वाली कहानी है-  * 1/1 सतमी के बच्चे   खेल विपथगा तीसरी कसम   5). रांगेय राघव की "गदल" कहानी को "उसने कहा था" के बाद उसी स्तर की कहानी किसने माना है?  * 1/1 नन्द दुलारे राजेंद्र यादव रामविलास शर्मा शिवदान सिंह चौहान     6)डॉ. श्याम सुंदर दास के काव्य स्वरुप सम्बन्धी विचारों...

A list of Blog Posts (Playlist)

Show more

Follow us on Twitter

आपकी आगंतुक संख्या