मेरी प्यारी चश्मिश नयना
"ये पोस्ट मेरी दोस्त को समर्पित है" च श्मिस 👓 कॉलेज शुरू हो चुका था। और नये-नये चेहरे देखने को मिल रहे थे। उन्हीं मे से एक चेहरा उसका भी है। जिसका नाम नयना था ..खूबसूरत तो नहीं कहूँगा मगर बेहद ही क्यूट सी थी वह। उसकी आँखों में दूरबीन की भाँति एक चश्मा था, और आपको तो पता ही है कि चश्मिश लड़कियां बेहद क्यूट दिखती हैं और उसकी क्यूटनेस मे चार चाँद लगाती है उसकी खूबसूरत मुस्कुराहट, जो उसके होंठों पे हमेशा रहती थी वह B.Sc. की प्रथम वर्ष की छात्रा थी, दो-तीन दिनों तक नयना के नैनों की तरफ देखने पर उसकी एक और ख़ास अदा से वाकिफ़ हुआ कि वह चश्मा पूरा सटाकर नहीं पहनती थी, अक्सर थोड़ी नीचे ही रहता था। एक दिन ऐसे ही वह अपने नये दोस्तों के साथ कक्षा की ओर आ रही थी कि एक लड़का नयना को देखकर उँगली से कुछ इशारा करता है। नयना देखकर नजर-अंदाज करके निकल जाती है मगर उसकी सहेलियां पूछती हैं की वह पागल क्या इशारा कर रहा था अपनी उँगली से.. नयना- अरे छोड़ न, ऐसी बातों पर ध्यान नहीं देते मगर मुझे भी पता नहीं क्या इशारा कर रहा था, कॉलेज में हर दिन वह लड़का जब भी नयना को देखता, मुस...