Posts

Showing posts from July 4, 2018

ये जिंदगी रूठ गई छूट गई हाथों से song

Image
ये जिंदगी रूठ गई छूट गई हाथों से । ये जिंदगी   हाँ रूठ गई छूट गई मेरे हाथों से । बदला है वक्त बदला हूँ मैं कोई रोके न मुझे । बदली है दुनिया बदला है इंसान रोकोे न अब मुझे  । भूला कि तुझे आगे मैं बढ़ूं तेरी याद न आये ये दुआ मैं करूँ । हे मैं हूँ अकेला मुझको नहीं चाहिए तू  । भुला चुका हूँ मैं कैसी लगती थी तू  । तूने किया है धोखा धोखे बाज है तू  । अच्छा हुआ मुझसे तू चली गयी है दूर (दू) । इस प्यार से अब मुझको हो गयी है अब तो नफरत  । तू याद न आये मुझको ये रब दो मुझको हिम्मत  । ये जान ले अब मान ले हाँ बेवफा है तू  । भूला कि तुझे आगे मैं बढ़ूं तेरी याद न आये ये दुआ मैं करूँ ।     part no. 2 ......... तुझसे जो की नफरत वो मेरी थी गलती  । उसकी तो मैं करूँगा प्रायसि्चत  । माँफ तू करेगी ये मुझको है यकीं  । आऊँगा तेरे पास हाथ मैं जोड़ के  । अब ऐसे रहा न जाये ये दर्द सहा न जाये  । तेरे जाने के बाद मुझको तेरी याद आती है  । भूला कि तुझे आगे मैं बढ़ूं तेरी याद न आये ये दुआ मैं करूँ । जिंद...

A list of Blog Posts (Playlist)

Show more

Follow us on Twitter

आपकी आगंतुक संख्या