JNU Entrance Exam 2021 (Mock test - 02)
JNUEE [TS-2] 32 of 100 points 1) "भाषा बहुत परिष्कृत और परिमार्जित न होने पर भी कबीर की उक्तियों में कहीं-कहीं विलक्षण प्रभाव और चमत्कार है | प्रतिभा उनमें बड़ी प्रखर थी इसमें संदेह नहीं |- यह कथन किसका है ? * 0/1 श्यामसुन्दर दास हजारीप्रसाद द्विवेदी रामचंद्र शुक्ल रामस्वरूप चतुर्वेदी Correct answer रामचंद्र शुक्ल 2) प्रकाशन वर्ष की दृष्टि से निम्न रचनाओं का सही अनुक्रम क्या है ? * 0/1 परीक्षा गुरु, तमस, मैला आँचल, गोदान परीक्षा गुरु, गोदान, तमस, मैला आँचल तमस, मैला आँचल, गोदान, परीक्षा गुरु परीक्षा गुरु, गोदान, मैला आँचल, तमस Correct answer परीक्षा गुरु, गोदान, मैला आँचल, तमस 3) कौन सा युग्म असंगत है ? * 0/1 जूठन- ओमप्रकाश वाल्मीकि अपने-अपने पिंजरे- मोहनदास नैमिशराय दोहरा अभिशाप- कौशल्या बैसंती तिरस्कृत- तुलसीराम Correct answer तिरस्कृत- तुलसीराम 4) शंकर शेष' का नाटक नहीं है ? * 0/1 पैर तले जमीन एक और द्रोणाचार्य अरे मायावी सरोवर घरौंदा Correct answer पैर तले जमीन 5) 'तीसरा सप्तक' के कवियों में...