Singer: Shreya Ghoshal प्यासी प्यासी सारी वादी है आरे मेघा ये जमीं प्यासी है बरस के नैन खाली है, जान प्यासी है मेरी जान प्यासी है प्यासी प्यासी सारी वादी है कारे मेघा, कारे मेघा दूर से तू उड़ जाता है तू फलक पे चले, में जमीं पे यहाँ बरसेगा तू कहा कारे मेघा, कारे मेघा दूर से तू उड़ जाता है तू फलक पे चले, में जमीं पे यहाँ बरसेगा तू कहा प्यासी है मेरी वादिया, प्यासी है मेरी वादिया प्यासी प्यासी सारी वादी है आरे मेघा ये जमीं प्यासी है बरस के नैन खाली है, जान प्यासी है मेरी जान प्यासी है, प्यासी प्यासी रुखी जमीं पे लिख जा कभी, बूंदों का लिखा वो रेह जायेगा जाने क्या मन ही मन, भीगा भीगा हुआ बदल कहता है रुखी जमीं पे लिख जा कभी, बूंदों का लिखा वो रेह जायेगा जाने क्या मन ही मन, भीगा भीगा हुआ बदल कहता है प्यासी है मेरी वादिया, प्यासी है मेरी वादिया प्यासी प्यासी सारी वादी है आरे मेघा ये जमीं प्यासी है बरस के नैन खाली है, जान प्यासी है मेरी जान प्यासी है प्यासी प्यासी सारी वादी है