स्वच्छता भारत मिशन Clean India Green India Poem

स्वच्छ हो भारत की धरती
स्वच्छता इसकी शान हो।
विश्व पटल पर भारत का
एक अलग पहचान हो।
स्वच्छता खुद से शुरु हो
फिर गली मुहल्ले गांव मे।
खुली हवा मे सांस लें हम
स्वच्छ पेड़ के छाव मे।
राम-कृष्ण भी धरती पर
स्वच्छता का संदेश दिए।
खांडवप्रस्थ निर्माण कर
अलग उदाहरण पेश किए।
आओ गांधी के सपनों  को
मिलकर हम साकार करें।
स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत
का खुलकर हम प्रचार करें।
आओ हम सब मिलकर
संकल्प को दोहराएंगे।
स्वच्छता ही सेवा है ये
बात सबको बताएंगे।


Image result for swachh bharat

Comments

A list of Blog Posts (Playlist)

Show more

Follow us on Twitter

आपकी आगंतुक संख्या