अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस 8 सितम्बर International Literacy Day

Image result for literary day

साक्षरता दिवस पर कविता 


गाँव-नगर में बना दो, शिक्षा का परिवेश।
अलख जगा दो ज्ञान की, करो साक्षर देश।।
--
कोई व्यक्ति नहीं रहे, यहाँ अँगूठा-छाप।
पढ़ने-लिखने के बिना, जीवन है अभिशाप।।
--
आज साक्षरता दिवस को, मना रहा संसार।
शिक्षित करो समाज को, दिवस करो साकार।।
--
दीप जलाकर ज्ञान का, दूर करो अज्ञान।
जाकर निर्धन के यहाँ, दे दो अक्षर ज्ञान।।
--
पढ़े-लिखे ही लोग तो, करते जग-उद्धार।
जीवन के हर क्षेत्र में, फैला दो उजियार।।

अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस - 8 सितम्बर




Comments

A list of Blog Posts (Playlist)

Show more

Follow us on Twitter

आपकी आगंतुक संख्या