Posts

Showing posts from July 10, 2021

पत्र में शब्दों की खुशी

Image
जैसे बचाने की कोशिशें की जाती हैं किसी लुप्तप्राय जन्तु या पौधे को जैसे हम लोग सहेजकर रखते हैं कॉलेज के फेयरवेल वाली वो ड्रेस जिसमें उन तमाम दोस्तों की कभी न दूर होने वाली गवाही दर्ज होती है  जैसे नवकल्प किया जाता है किसी टूटती हुई यादगार इमारत का जैसे संरक्षित कर ली जाती हैं पुरानी किताबें चलो ऐसे ही हम बचा लें कागज पर उकेरी भावनाओं के भीगे शब्द चित्रों को... खत लिखने की परंपरा को चलो हम बचा लेते हैं.... आज भी सरकारी नौकरी का ज्वाइनिंग लेटर सरकार आनलाइन नहीं भेेेेजती वो डाक द्वारा आता है तो उसकी खुशी को सिर्फ महसूस किया जा सकता है मेरा RPSF Commando (रेल सुरक्षा विशेष बल) का जब लेटर आया तब उसकी खुशी, खुशी नहीं थी एक एहसास था, एक मेहनत का फल था।  अगर आप करते हैं हमसे एक प्यार भरे पत्र की उम्मीद तो अपना पता हमें लिख भेजें।। 

JNU Entrance Exam 2021 (Mock test - 11)

  JNUEE [TS -11 ] 97 of 100 points   1) आचार्य शुक्ल के अनुसार लोकमंगल की साधनावस्था के कवि है ?  * 1/1 सूरदास बिहारी तुलसीदास   घनानंद   2) "सूर का विषय क्षेत्र भले ही परिमित हो, लेकिन जिन क्षेत्रों को सूर ने छुआ है, वे अद्वितीय हैं |"- किसका कथन है ?  * 1/1 हजारीप्रसाद द्विवेदी रामचंद्र शुक्ल   रामस्वरूप चतुर्वेदी मैनेजर पांडेय   3) "यदि हम साहित्य को जीवन की व्याख्या माने, तो आलोचना को उस व्याख्या की व्याख्या मानना पड़ेगा |"- कथन किसका है ?  * 1/1 रामचंद्र शुक्ल श्यामसुन्दर दास   नामवर सिंह रामविलास शर्मा   4) तुलनात्मक आलोचना का जनक किसे माना जाता है ?  * 1/1 महावीर प्रसाद द्विवेदी मिश्रबन्धु पद्मसिंघ शर्मा   बद्रीनारायण चौधरी प्रेमघन   5) सन 1930 ई. 'विचार वीथी' नाम से चिंतामणि का कौन सा भाग प्रकाशित हुआ था ?  * 1/1 चिंतामणि (भाग -1)   चिंतामणि (भाग-2) चिंतामणि (भाग-3) चिंतामणि (भाग -4)   6) हिंदी में मनोविकार संबंधी निबंधों का सूत्रपात करने का श्रेय किसको जाता है ?  * 1/1 बद्रीनारायण चौधरी प्र...

A list of Blog Posts (Playlist)

Show more

Follow us on Twitter

आपकी आगंतुक संख्या