स्वतंत्रता संग्राम में कवियों , शायरों और लेखकों का योगदान || हिन्दी दिवस || स्वतंत्रता आंदोलन
स्वाधीनता आन्दोलन में साहित्य की भूमिका यह सभी जानते हैं कि 15 अगस्त 1947 को हमारा देश स्वतंत्र हुआ। यह हमारे राष्ट्रीय जीवन में हर्ष और उल्लास का दिन तो है ही इसके साथ ही स्वतंत्रता की खातिर अपने प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों का पुण्य दिवस भी है। देश की स्वतंत्रता के लिए 1857 से लेकर 1947 तक क्रांतिकारियों व आन्दोलनकारियों के साथ ही लेखकों, कवियों और पत्रकारों ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनकी गौरव गाथा हमें प्रेरणा देती है कि हम स्वतंत्रता के मूल्य को बनाये रखने के लिए कृत संकल्पित रहें। प्रेमचंद की ‘रंगभूमि, कर्मभूमि’ उपन्यास, भारतेन्दु हरिश्चन्द्र का ‘भारत -दर्शन‘ नाटक, जयशंकर प्रसाद का ‘चन्द्रगुप्त, स्कन्दगुप्त‘ नाटक आज भी उठाकर पढि़ए देशप्रेम की भावना जगाने के लिए बड़े कारगर सिद्ध होंगे। वीर सावरकर की “1857 का प्रथम स्वाधीनता संग्राम” हो या पंडित नेहरू की ‘भारत एक खोज‘ या फिर लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक की ‘गीता रहस्य‘ या शरद बाबू का उपन्यास ‘पथ के दावेदार‘ जिसने भी इन्हें पढ़ा, उसे घर-परिवार की चिन्ता छोड़ देश की खातिर अपना सर्वस्व अर्पण कर...