Posts

Showing posts from June 28, 2021

प्रेम विवाह या परम्परागत विवाह

 मेरे एक मित्र ने कहा था कि "हिन्दुस्तान में नब्बे प्रतिशत संयुक्त परिवार इसलिए चल रहे हैं कि स्त्रियाँ 'सह' रही हैं, जिस दिन वे सहना छोड़ देंगी, परिवार भरभराकर ढह जायेंगे." उन्होंने उस मंदिर का जिक्र किया, जहाँ विधवा-विधुर और तलाकशुदा स्त्रियों और पुरुषों का विवाह करवाने के लिए उनके माता-पिता और सम्बन्धी नाम दर्ज कराते हैं. मुझे आश्चर्य हुआ कि ऐसी भी जगहें होती हैं. उन्होंने कहा कि वहाँ ज़्यादा संख्या तलाकशुदा लोगों की ही थी. और तलाक क्यों बढ़ रहे हैं उसका कारण भी उन्होंने यही दिया क्योंकि अब बहुत सी लड़कियाँ 'सह' नहीं रही हैं. पहले लड़कियाँ 'किसी भी तरह' निभाती रहती थीं, वैसे ही जैसे पिछली पीढ़ी संयुक्त परिवार की ज़िम्मेदारियाँ निभा रही है.  मैं मानता  हूँ कि यह सच है कि स्त्रियाँ अब 'जैसे-तैसे' अपना गृहस्थ जीवन खींचना नहीं चाहतीं, जीना चाहती हैं. इसलिए उन्होंने 'लड़की की मायके से डोली उठती है और ससुराल से अर्थी' वाली कहावत को मानने से इंकार कर दिया है. लेकिन कितने प्रतिशत लड़कियों ने? यह सोचने की बात है. तलाक सिर्फ इसलिए नहीं हो रहे कि लड़कियो

JNUEE Online mock test - 01

  JNUEE [TS-1] 33 of 50 points   1) 'आनंद कादंबनी' के सम्पादक है ?  * 1/1 बालकृष्ण भट्ट प्रतापनारायण मिश्र बद्रीनारायण चौधरी 'प्रेमघन'   लाला श्रीनिवासदास   2) हिंदी में जासूसी उपन्यास के जन्मदाता है ?  * 1/1 देवकीनन्दन खत्री गोपालराम गहमरी   इलाचंद्र जोशी प्रेमचंद   3) आचार्य रामचंद्र शुक्ल ने हिंदी का प्रथम महाकाव्य किसे माना है ?  * 1/1 पद्मावत प्रिय प्रवास पृथ्वीराज रासो   रामचरितमानस   4) 'विशिष्टाद्वैतवाद' के प्रवर्त्तक है ?  * 1/1 रामानंद शंकराचार्य मध्वाचार्य रामानुजाचार्य     5) "जाति पाँति पूछे नहीं कोई, हरि को भजे सो हरि का होइ |"- यह पंक्ति किसकी है ?  * 0/1 रामानंद कबीर   रैदास तुलसीदास Correct answer रामानंद   6) 'अंगद पैज' और 'भरत मिलाप' किसकी कृतियाँ हैं ?  * 1/1 तुलसीदास ईश्वरदास   केशव भारतेन्दु हरिश्चंद   7) कौन सी कहानी भारत विभाजन पर आधारित नहीं है ?  * 0/1 सिक्का बदल गया मलबे का मालिक वापसी लेटर बॉक्स   Correct answer वापसी   8) महात्मा गाँधी के जीवन पर आधारित उपन्यास है ?  * 1/1 पहला गिरमिटिया   भूले बिसरे चित्र भ

A list of Blog Posts (Playlist)

Show more

Follow us on Twitter

आपकी आगंतुक संख्या