विश्व साक्षरता दिवस कविता
शिक्षा हमारे जीवन का आधार है
इसके बिना हमारा जीवन बेकार है
शिक्षा ही जीवन का भविष्य है
इसके बिना जीवन बेकार है
जो शिक्षित होते है वोह खुश रहते है
क्योकि ज्ञान से ही देश महान है
हर किसी को शिक्षा का महत्त्व बताओ
लड़के लडकियों को विद्यालय रोज भिजाओ
शिक्षा हमारे जीवन का आधार है
इसके बिना हमारा जीवन बेकार है
देश में शिक्षा का प्रसार फेलाओ
और हमारे देश को आगे बढाओ
देश में व्याप्त बुराई का नाश करो
देश को ऊंचाई पर पहुचाने का प्रयत्न करो
शिक्षा हमारे जीवन का आधार है
इसके बिना हमारा जीवन बेकार है
Comments