ये जिंदगी रूठ गई छूट गई हाथों से song


ये जिंदगी रूठ गई छूट गई हाथों से ।
ये जिंदगी   हाँ रूठ गई छूट गई मेरे हाथों से ।
बदला है वक्त बदला हूँ मैं कोई रोके न मुझे ।
बदली है दुनिया बदला है इंसान रोकोे न अब मुझे  ।
भूला कि तुझे आगे मैं बढ़ूं तेरी याद न आये ये दुआ मैं करूँ ।
हे मैं हूँ अकेला मुझको नहीं चाहिए तू  ।
भुला चुका हूँ मैं कैसी लगती थी तू  ।
तूने किया है धोखा धोखे बाज है तू  ।
अच्छा हुआ मुझसे तू चली गयी है दूर (दू) ।
इस प्यार से अब मुझको हो गयी है अब तो नफरत  ।
तू याद न आये मुझको ये रब दो मुझको हिम्मत  ।
ये जान ले अब मान ले हाँ बेवफा है तू  ।
भूला कि तुझे आगे मैं बढ़ूं तेरी याद न आये ये दुआ मैं करूँ ।
    part no. 2 .........
तुझसे जो की नफरत वो मेरी थी गलती  ।
उसकी तो मैं करूँगा प्रायसि्चत  ।
माँफ तू करेगी ये मुझको है यकीं  ।
आऊँगा तेरे पास हाथ मैं जोड़ के  ।
अब ऐसे रहा न जाये ये दर्द सहा न जाये  ।
तेरे जाने के बाद मुझको तेरी याद आती है  ।
भूला कि तुझे आगे मैं बढ़ूं तेरी याद न आये ये दुआ मैं करूँ ।
जिंदगी रूठ गई छूट गई हाथों से ।
ये जिंदगी   हाँ रूठ गई छूट गई मेरे हाथों से  ।
      part no. 3 .........
हे तूने दिल तोड़ा बिना सोचे समझे 
ना जाने क्या खता ऐसी हुई हमसे  ।
तेरे बिन जियूँ न जाने कैसे  ।
मुझसे तू दूर क्यों हुई ऐसे  ।
तेरा हूँ मैं तेरा हूँ मैं तेरा दिवाना  ।
रूठे चाहे दुनिया मुझसे रूठे जमाना  ।
टूटी दिल की मेरी रंगोली , तेरे बिन सूनी मेरी झोली  ।
तू थी जाने-जाँ मेरी जिंदगी तू थी जाने-जाँ मेरी बन्दगी  ।
      part no. 4 ..........
ह्रदय में तुम रहती हो तुम बसती हो तुम ही मेरी प्रिय  ।
और बदले में तुमने न जाने मुझको जख्म कितने दिये  - 2
तूने दिल तोड़ा बिना सोचे समझे  ।
ना जाने क्या खता ऐसी हुई हमसे  ।
   part no. 5 .........
आँखों के सामने तुम थी लेकिन कुछ मैं नहीं कर सका  ।
घाव जो मैंने दिया था तुमको उसको मैं न भर सका  ।
कोशिश किया है मैंने हरदम तुझको अपना बना लूँ  ।
यकीन तू कर, जरा मुझ पे तुझको अपना मानूँ  ।
ह्रदय में तुम रहती हो तुम बसती हो तुम ही मेरी प्रिय  ।
और बदले में तुमने न जाने मुझको जख्म कितने दिये  - 2
तूने दिल तोड़ा बिना सोचे समझे  ।
ना जाने क्या खता ऐसी हुई हमसे  ।
    part no. 6 .........
जीना तो ऐसे हुआ,  मुश्किल  ।
जी करे तुझे कर लूँ हांसिल  ।
जीवन ने ऐसे मोड़ पे लाके, कहीं का न हमको छोड़ा  ।
             दिल को है मेरे तोड़ा  ।
जीना तो ऐसे हुआ,  मुश्किल  ।
जी करे तुझे कर लूँ हांसिल  ।
जीवन ने ऐसे मोड़ पे लाके, कहीं का न हमको छोड़ा  ।
             दिल को है मेरे तोड़ा  ।



https://twitter.com/IASamardeep

Comments

A list of Blog Posts (Playlist)

Show more

Follow us on Twitter

आपकी आगंतुक संख्या