Posts

Showing posts from 2018

निजता का मुद्दा और भारत के निगरानी कानून

Image
निजता का मुद्दा और भारत के निगरानी कानून           📖📖⤵⤵ संदर्भ              ♻   Amardeepsahudeep  ♻                official youtube channel ⤵⤵ ⤵⤵ कुछ समय पहले केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक आदेश जारी किया, जिसमें 10 सरकारी खुफिया एजेंसियों को किसी के भी कंप्यूटर डेटा पर निगरानी रखने यानी उसे खंगालने का अधिकार दिया गया है। केंद्र सरकार का कहना है कि यह कोई नया आदेश नहीं है, बल्कि IT (Procedure and Safeguards for Interception, Monitoring and Decryption of Information) Rules 2009 में इसका पहले से ही प्रावधान है। IT अधिनियम की धारा 69 की उपधारा (1) के तहत अगर एजेंसियों को ऐसा लागता है कि कोई व्यक्ति या संस्था देशविरोधी गतिविधियों में शामिल हैं तो वे उनके कंप्यूटरों में मौज़ूद डेटा को खंगाल सकती हैं और उन पर कार्रवाई कर सकती हैं। ऐसे में सवाल यह उठता है कि क्या भारत में प्रचलित निगरानी कानून निजता के लिये खतरा हैं? सुप्रीम कोर्ट ने तय किया था निजता पैमाना पिछले वर...

अटल बिहारी वाजपेयी Atal Bihari Vajpayee

अटल बिहारी वाजपेयी पर निबन्ध | Essay on Atal Bihari Vajpayee in Hindi Article shared by --   Amardeep Sahu Deep 1. प्रस्तावना : प्रधानमन्त्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी देश के एकमात्र ऐसे नेता हैं, जो अपनी पार्टी में ही नहीं, विपक्षी पार्टी में समान रूप से सम्माननीय रहे हैं । उदार, विवेकशील, निडर, सरल-सहज, राजनेता के रूप में जहां इनकी छवि अत्यन्त लोकप्रिय रही है, वहीं एक ओजस्वी वक्ता, कवि की संवेदनाओं से भरपूर इनका भाबुक हृदय, भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों के प्रति आस्थावान इनका व्यक्तित्व सभी को प्रभावित कर जाता है । ये देश के सफल प्रधानमन्त्रियों में से एक हैं । इनकी विलक्षण वाकपटुता को देखकर लोकनायक जयप्रकाश नारायण ने यह कहा कि- ”इनके कण्ठ में सरस्वती का वास है ।” तो नेहरूजी ने इन्हें ”अद्‌भुत वक्ता की विश्वविख्यात छवि से नवाजा ।” 2. जन्म व शिक्षा: श्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म 25 दिसम्बर 1924 को मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में हुआ था । इनके पिता पण्डित कृष्णबिहारी वाजपेयी एक स्कूल शिक्षक थे और दादा पण्डित श्यामलाल वाजपेयी संस्कृत के जाने-माने विद्वान् थे । व...

समय What is time / how i mange the time / schedule of time

Image
 मैं समय हूं.. जो मेरी कीमत समझता है, हमेशा आगे बढ़ता है। कहा गया है कि 'आज अगर तुम वक्त को बर्बाद करोगे तो कल वक्त तुम्हें बर्बाद कर देगा।' 'काल करे सो आज कर, आज करे सो अब, पल में परलय होएगी, बहुरि करोगे कब।' इस बात से शायद आप भी इत्तफाक रखते होंगे। फिर भी क्या कभी आपने सोचा है कि समय का कितना सजग और सार्थक इस्तेमाल कर पाते हैं आप खुद? दरअसल, हम सभी का हमेशा यही रोना रहता है कि हमें वक्त ही नहीं मिलता। लेकिन अगर आप चाहें तो समय पर लगाम कस सकते हैं। इसके लिए समय की कीमत और उपयोग का अंदाजा होना जरूरी है। समय की कीमत का अंदाजा जिन्हें होता है, वे समय पर राज करते हैं। मैनेजमेंट गुरुओं के मुताबिक समय का अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिए मल्टी टास्किंग बहुत जरूरी है।  ऐसी ही कुछ स्त्रियां, जिन्होंने समय पर लगाम कसी हुई है, सखी उन्हें सलाम करती है। फिर चाहे वह किसी भी क्षेत्र से जुड़ी हों। खरीद लेती हूं समय: किरन बेदी स्त्री घर ही नहीं, बाहर भी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाह कर रही हैं। ऐसे में घर-बाहर संतुलन बिठाने के लिए टाइम मैनेजमेंट बहुत बड़ी चुनौती बन जात...

मौलिक अधिकारों का अर्थ What is Fundamental rights

Image
मौलिक अधिकारों का अर्थ     Mean Of Fundamental Rights   मौलिक अधिकार उन अधिकारों को कहा जाता है जो व्यक्ति के जीवन के लिये मौलिक होने के कारण संविधान द्वारा नागरिकों को प्रदान किये जाते हैं और जिनमें राज्य द्वार हस्तक्षेप नही किया जा सकता। ये ऐसे अधिकार हैं जो व्यक्ति के व्यक्तित्व के पूर्ण विकास के लिये आवश्यक हैं और जिनके बिना मनुष्य अपना पूर्ण विकास नही कर सकता। ये अधिकार कई करणों से मौलिक हैं:- 1. इन अधिकारों को मौलिक इसलिये कहा जाता है क्योंकि इन्हे देश के संविधान में स्थान दिया गया है तथा संविधान में संशोधन की प्रक्रिया के अतिरिक्त उनमें किसी प्रकार का संशोधन नही किया जा सकता। 2. ये अधिकार व्यक्ति के प्रत्येक पक्ष के विकास हेतु मूल रूप में आवश्यक हैं, इनके अभाव में व्यक्ति के व्यक्तित्व का विकास अवरुद्द हो जायेगा। 3. इन अधिकारों का उल्लंघन नही किया जा सकता। 4. मौलिक अधिकार न्याय योग्य हैं तथा समाज के प्रत्येक व्यक्ति को समान रूप से प्राप्त होते है। साधारण कानूनी अधिकारों व मौलिक अधिकारों में अंतर साधारण कानूनी अधिकारों को राज्य द्वारा ला...
Image
मृदु भावों के अंगूरों की आज बना लाया हाला, प्रियतम, अपने ही हाथों से आज पिलाऊँगा प्याला, पहले भोग लगा लूँ तेरा फिर प्रसाद जग पाएगा, सबसे पहले तेरा स्वागत करती मेरी मधुशाला।।१। प्यास तुझे तो, विश्व तपाकर पूर्ण निकालूँगा हाला, एक पाँव से साकी बनकर नाचूँगा लेकर प्याला, जीवन की मधुता तो तेरे ऊपर कब का वार चुका, आज निछावर कर दूँगा मैं तुझ पर जग की मधुशाला।।२।

मॉरीशस में आयोजित अंतरराष्ट्रीय हिंदी उत्सव World Hindi Sammeln 2018 / International Hindi Confrence 2018

Image
मॉरीशस में आयोजित अंतरराष्ट्रीय हिंदी उत्सव  परिकल्पना लखनऊ, भारतीय उच्चायोग मॉरीशस और हिन्दी प्रचारिणी सभा मॉरीशस के संयुक्त तत्वावधान में 2 सितंबर से 8 सितंबर तक मॉरीशस की राजधानी पोर्ट लुई में आयोजित अंतरराष्ट्रीय हिन्दी उत्सव में लखनऊ की नौ विभूतियों सहित उत्तर प्रदेश से कुल 19 विभूतियाँ शामिल हुईं। इसके अलावा भारत के विभिन्न प्रदेशों से तथा मॉरीशस से शताधिक हिन्दी विद्वान, साहित्यकार, टेक्नोक्रेट, ब्लोगर्स तथा संस्कृतिकर्मियों ने हिस्सा लिया।  इस उत्सव में भारत तथा मॉरीशस के लगभग 42 हिन्दी सेवियों को सम्मानित किया गया तथा एक दर्जन पुस्तकों का लोकार्पण हुआ। इसके साथ ही हिन्दी के वैश्विक परिदृश्य पर भारत और मॉरीशस के विद्वानों ने चर्चा की। साथ ही मुंबई के सागर त्रिपाठी, मॉरीशस के डॉ. हेमराज सुंदर, लखनऊ की डॉ. मिथिलेश दीक्षित तथा अमेठी के जगदीश पीयूष की अध्यक्षता में चार काव्य संध्याएँ सम्पन्न हुईं।  परिकल्पना समय मासिक के प्रधान संपादक लखनऊ निवासी रवीन्द्र प्रभात ने बताया कि इस उत्सव में लखनऊ से अवधी की लोकगायिका कुसुम वर्मा, वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. मिथि...

What is Rape ?

Image
What is rape and date rape? Get help  National Sexual Assault Hotline     800-656-4673  The hotline is free, private, and available 24 hours a day. Rape is sex you don’t agree to, including forcing a body part or object into your vagina, rectum (bottom), or mouth. Date rape is when you are raped by someone you know, like a boyfriend. Both are crimes. Rape is not about sex — it is an act of power by the rapist and it is  always wrong. Date rape drugs, which often have no smell or taste, can be given to you without you knowing at parties or in a club — especially where alcohol is served.  Alcohol  can make you less aware of danger and make you less able to think clearly and resist sexual assault. If you are given date rape drugs, you may not be able to say "no" to unwanted sex and you may not be able to clearly remember what happened. Remember:  even if you were drinking, it is NOT your fault. What is sexual assault? S...

Amardeep Sahu Deep: सुकन्या समृद्धि योजना

Amardeep Sahu Deep: सुकन्या समृद्धि योजना :   सुकन्या समृद्धि योजना  https://www.hindiaudionotes.in/2018/07/sukanya-samriddhi-yojana-in-hindi.html suknya samridhi yojna

सुकन्या समृद्धि योजना

  सुकन्या समृद्धि योजना  https://www.hindiaudionotes.in/2018/07/sukanya-samriddhi-yojana-in-hindi.html suknya samridhi yojna

Lyrics Of "Pyaasi Pyaasi" From Latest Album - Pyaasi Pyaasi (2016) Singer: Shreya Ghoshal

Singer:  Shreya Ghoshal प्यासी प्यासी सारी वादी है  आरे मेघा ये जमीं प्यासी है बरस के नैन खाली है, जान प्यासी है मेरी जान प्यासी है प्यासी प्यासी सारी वादी है कारे मेघा, कारे मेघा दूर से तू उड़ जाता है तू फलक पे चले, में जमीं पे यहाँ बरसेगा तू कहा कारे मेघा, कारे मेघा दूर से तू उड़ जाता है तू फलक पे चले, में जमीं पे यहाँ बरसेगा तू कहा प्यासी है मेरी वादिया, प्यासी है मेरी वादिया प्यासी प्यासी सारी वादी है  आरे मेघा ये जमीं प्यासी है बरस के नैन खाली है, जान प्यासी है मेरी जान प्यासी है, प्यासी प्यासी रुखी जमीं पे लिख जा कभी, बूंदों का लिखा वो रेह जायेगा जाने क्या मन ही मन, भीगा भीगा हुआ बदल कहता है रुखी जमीं पे लिख जा कभी, बूंदों का लिखा वो रेह जायेगा जाने क्या मन ही मन, भीगा भीगा हुआ बदल कहता है प्यासी है मेरी वादिया, प्यासी है मेरी वादिया प्यासी प्यासी सारी वादी है  आरे मेघा ये जमीं प्यासी है बरस के नैन खाली है, जान प्यासी है मेरी जान प्यासी है प्यासी प्यासी सारी वादी है

SAJDE KIYE HAI LAKHO

Image
सजदे किये हैं लाखों  लाखों दुआयें मांगी पाया है मैंने फिर तुझे चाहत की तेरी मैंने   हक में हवाएं मांगी  पाया है मैंने फिर तुझे तुझसे ही दिल ये बहला   तू जैसे कलमा पहला                                                                                 चाहू ना फिर क्यों मैं तुझे

Let me not to the marriage of true minds /// by William Shakeshpeare

Image
Let me not to the marriage of true minds Admit impediments. Love is not love Which alters when it alteration finds, Or bends with the remover to remove: O, no! it is an ever-fixed mark, That looks on tempests and is never shaken; It is the star to every wandering bark, Whose worth’s unknown, although his height be taken. Love ’s not Time’s fool, though rosy lips and cheeks Within his bending sickle’s compass come; Love alters not with his brief hours and weeks , But bears it out even to the edge of doom. If this be error, and upon me prov’d, I never writ, nor no man ever lov’d.

A list of Blog Posts (Playlist)

Show more

Follow us on Twitter

आपकी आगंतुक संख्या