वीर शहीद
पुलवामा में आज पाक ने ,
कायर करतूत कराई है ।
निहत्थे सैनिक दल के ऊपर ,
विस्फोटक बरसाई है ।।
जन जन का खून है खौल रहा ।
समय सब्र का रहा नहीं ,
हर भारतवासी बोल रहा ।।
😢😢 अमरदीप
कायर करतूत कराई है ।
निहत्थे सैनिक दल के ऊपर ,
विस्फोटक बरसाई है ।।
चिथड़े चिथड़े बिखर गये तब ,
दृश्य विभित्स दिखाया है ।
अमर शहीद हुए चालीसों ,
सदमे में देश समाया है ।।
क्षत विक्षत शव देख-देखकर ,
बलिदानी वीर सपूतों के
दिल भी दहल गये होगें ,
तब अमरापुर के दूतों के ।।
हुआ आज आतंकी हमला ,जन जन का खून है खौल रहा ।
समय सब्र का रहा नहीं ,
हर भारतवासी बोल रहा ।।
पाक प्रायोजित करतूतों का ,
मुंहतोड़ जवाब जरुरी है ।
छप्पन इंची सीने वाले ,
आपकी क्या मजबूरी है ।।
सवा अरब जन साथ हैं आपके ,
एसी करनी करदे तू ,
कट्टरपंथी कठमुल्लों की ,
कब्र खोद और भर दे तू ।।
सर्जीकल स्ट्राइक एकबार की ,
इससे कुछ नहीं होना है ।
अबकी बार दिखादे दमखम ,
सम्पूर्ण सफाया करना है ।।
आज इन पंक्तियों को लिखने में भी आँसू आ रहे थे ;
निःशब्द
😢😢 अमरदीप
Comments