रामधारी सिंह दिनकर // हास्य कविता // #AmardeepSahuDeep

 बरसों टिंडर पर घूम घूम
एफबी पर डीपी चूम चूम
सब धूप घाम इंस्टा ट्विटर
सिंगल्स आये कुछ और निखर
सौभाग्य न सबदिन सोता है
देखें ब्लंडर कब होता है

समथिंग एल्स समझाने को
सबको सुमार्ग पर लाने को                    
डेटिंग के लाभ बताने को
पलभर कमिटेड हो जाने को
सिंगल्स चले डीएम (Direct message) आये
विथ हार्ट भेज डाला "हाय"

दो वक़्त अगर तो आधा दो
पर इसमें भी यदि बाधा हो
तो दे दो केवल सात दिवस
इस हफ़्ते भर की बात है बस
हम वही ख़ुशी से जी लेंगे
बीपी का पव्वा पी लेंगे

ये दुनिया वो भी दे न सकी
लौंडों की दुआएं ले न सकी
उल्टे ये मैसेज किया सेंड
तुम अच्छे हो बट एज़ अ फ्रेंड

जब नाश मनुज पर छाता
पहले ह्यूमर मर जाता है
सिंगल ने भीषण हुंकार किया

"सिंगल पार्टी" का विस्तार किया
पउवा पीकर सिंगल डोले
फ्रेंडगर्ल कुपित होकर बोले
इनकम को बढ़ाकर साध मुझे
हाँ-हाँ फटीचर बाँध मुझे

यह देख तू मेरा फेश-वाश ..
 यह देख तू मेरा हेयर-वाश
मेरी खूबशूरती का राज़ देख
अपनी बदहाली का हाल देख
मृग चंदन की खुशबू से ओत-प्रोत
देख तू अपनी इनकम के स्रोत-स्रोत


Comments

A list of Blog Posts (Playlist)

Show more

Follow us on Twitter

आपकी आगंतुक संख्या