Posts

Showing posts from January, 2019

मल्लिका में मजनूं भी

Image
मो हन राकेश का ''आषाढ़ का एक दिन'' हिंदी नाटकों में एक क्लासिक का दर्जा हासिल कर चूका है , और          कई निर्देशकों ने इसे निर्देशित किया है और इसके भीतर निहित संकेतों और अभिप्रायों का अन्वेषण  किया  है | पिछले दिनों साहित्य कला परिषद् के "भारतेन्दु  नाट्य उत्सव" में वरिष्ठ रंगकर्मी प्रभात कुमार बोस  के निर्देशन में फिर से इस बात की पुष्टि हुई कि एक क्लासिक नाटक वही है जो बार बार खेले जाने के बावजूद अपने भीतर कुछ रहस्य छिपाये रहता है | एक बड़ा निर्देशक भी वही  है जो कई बार खेले गये  नाटक में नवीन अर्थ का अनुसंधान  करता है |  प्रभात कुमार बोस   ने "आषाढ़ का एक दिन" की प्रस्तुति में ऐसा ही किया |  यह प्रस्तुति इस बात को रेखांकित करने वाली थी कि मल्लिका, कालिदास और विलोम ( इस नाटक के तीन बड़े चरित्र )  के  अन्तर्सम्बन्धों में प्रेम का वह तनाव मौजूद है जो सनातन भी है और किसी एक खास समय में ( यानि आज भी )  बिंधा हुआ भी |  इस प्रस्तुति में संगीत और मंच सज्जा के कल्पना...

COMPUTER Shortcut keys for windows10

             Computer Shortcut keys for   Ctrl + X windows10 Cut the selected item. Ctrl + C (or Ctrl + Insert) Copy the selected item. Ctrl + V (or Shift + Insert) Paste the selected item. Ctrl + Z Undo an action. Alt + Tab Switch between open apps. Alt + F4 Close the active item, or exit the active app. Windows logo key   + L Lock your PC. Windows logo key   + D Display and hide the desktop. F2 Rename the selected item. F3 Search for a file or folder in File Explorer. F4 Display the address bar list in File Explorer. F5 Refresh the active window. F6 Cycle through screen elements in a window or on the desktop. F10 Activate the Menu bar in the active app. Alt + F8 Show your password on the sign-in screen. Alt + Esc Cycle through items in the order in which they were opened. Alt + underlined letter Perform the command for that letter. Alt + Enter Display properties for the selected item. Alt + Spacebar Open t...

A list of Blog Posts (Playlist)

Show more

Follow us on Twitter

आपकी आगंतुक संख्या