JNU Entrance Exam 2021 (Mock test - 24 Part - 2 )

 JNUEE [ TS -24 part - 2 ]

50 of 50 points
1) "हिंदी के तीन बड़े रचनाकार तुलसीदास, मैथिलीशरण गुप्त, प्रेमचंद परिवार की मर्यादा/मरजाद का चित्रण करके ही जन-प्रिय हुए हैं |"- कथन किसका है ? *
1/1
2) प्रस्तुत कथन आचार्य रामचंद्र शुक्ल के संदर्भ में किसने कहा - "नया लेखक उनसे डरता है, पुराना घबराता है, पंडित सिर हिलाता है | वे पुराने की गुलामी पसंद नहीं करते और नवीन की गुलामी तो उनके लिए एकदम असह्य है |" *
1/1
3) "हर भाषा की जान होता है मुहावरा | और मुहावरे हिंदी-उर्दू दोनों के बिलकुल एक हैं |"- किसने कहा है ? *
1/1
4) 'लौटती लहरों की बाँसुरी' किसका उपन्यास है ? *
1/1
5) काशीनाथ सिंह का उपन्यास नहीं है ? *
1/1
6) 'जनवादी लेखक संघ' का प्रथम राष्ट्रीय अधिवेशन किस शहर में हुआ था ? *
1/1
7) धर्मवीर भारती की कहानी नहीं है ? *
1/1
8) कौन सा युग्म असंगत है ? *
1/1
9) सही विकल्प है ? *
1/1
10) 'चेतना के बिम्ब' किसकी कृति है ? *
1/1
11) 'अष्टावक्र' नाम से किस लेखक को जाना जाता है ? *
1/1
12) वर्ष 2013 में 'सरस्वती सम्मान' किस लेखक को मिला ? *
1/1
13) वर्ष 1971 में 'साहित्य अकादमी' पुरस्कार किस लेखक को मिला ? *
1/1
14) वर्ष 1999 में 'ज्ञानपीठ पुरस्कार' से पुरस्कृत लेखक हैं - *
1/1
15) 'नये पुराने झरोखे' किसकी कृति है ? *
1/1
16) '"तुलसी की पहुँच घर-घर में है या वे व्यापक समाज में ज्यादा लोकप्रिय है तो इसका मुख्य कारण यह है कि गृहस्थ जीवन और आत्म निवेदन इन दोनों अनुभव क्षेत्रों के वे बड़े कवि हैं |" - कथन किसका है ? *
1/1
17) इनमें से कौन फोर्ट विलियम कॉलेज से सम्बंधित थे ? *
1/1
18) "दसवीं से चौदहवी शताब्दी का काव्य जिसे हिंदी का आदिकाल कहते हैं, भाषा की दृष्टि से अपभ्रंश का ही बढ़ाव है |"- किसका कथन है ? *
1/1
19) राजमती से रूठकर बीसलदेव कहां गया था ? *
1/1
20) रामचंद्र शुक्ल के अनुसार हिंदी में प्रेमाख्यान काव्य परम्परा का प्रथम कवि हैं ? *
1/1
21) 'भारत दुर्दशा' नाटक के लेखक हैं ? *
1/1
22) "चीटीं से लेकर हाथी पर्यन्त पशु, भिक्षुक से लेकर राजा पर्यन्त मनुष्य, बिन्दु से लेकर समुद्र पर्यन्त जल, अनन्त आकाश, अनन्त पृथ्वी, अनन्त पर्वत सभी पर कविता हो सकती है |" - किसका कथन है ? *
1/1
23) " इनका-सा अर्थ सौष्ठव और नवोन्मेष विरले ही कवियों में मिलता है। रीतिकाल के कवियों में से बड़े ही प्रगल्भ और प्रतिभासंपन्न कवि थे, इसमें संदेह नहीं |"- आचार्य शुक्ल का कथन किस रीतिकालीन कवि के सम्बन्ध में है ? *
1/1
24) " साहित्य मानव-जीवन से सीधा उत्पन्न होकर सीधे मानव-जीवन को प्रभावित करता है | साहित्य में उन सारी बातों का जीवन्त विवरण होता है, जिसे मनुष्य ने देखा है, अनुभव किया है, सोचा है और समझा है |"- कथन किसका है ? *
1/1
25) "भक्ति-आन्दोलन एक जातीय और जनवादी आन्दोलन हैं |"- किसका कथन है ? *
1/1
26) " प्राचीन और नवीन का सुन्दर सामंजस्य भारतेन्दु की कला का विशेष माधुर्य है |"- भारतेन्दु के संदर्भ में किसने कहा ? *
1/1
27) प्रस्तुत कथन आचार्य रामचंद्र शुक्ल ने किसके सम्बन्ध में कहा है - " वेदना को लेकर उन्होंने हृदय की ऐसी अनुभूतियाँ सामने रखीं, जो लोकोत्तर हैं | कहाँ तक वे वास्तविक अनुभूतियाँ हैं और कहाँ तक अनुभूतियों की रमणीय कल्पना, यह नहीं कहा जा सकता |" *
1/1
28) " इसमें कोई सन्देह नहीं कि कबीर को राम नाम रामानन्द जी से ही प्राप्त हुआ पर आगे चलकर कबीर के राम रामानन्द से भिन्न हो गए |"- कथन किस आलोचक का है ? *
1/1
29) 'म्यून्सिपेलिटी के कारनामे ' किसका निबंध है ? *
1/1
30) " भारतेन्दु ने जिस प्रकार हिन्दी गद्य की भाषा का परिष्कार किया, उसी प्रकार काव्य की ब्रजभाषा का भी |"- किसका कथन है ? *
1/1
31) *
1/1
Captionless Image
32) प्रस्तुत कथन आचार्य शुक्ल ने किस कवि के बारे में कहा - " जिसकी रचना को जनता का हृदय स्वीकार करेगा उस कवि की कीर्ति तब तक बराबर बनी रहेगी, जब तक स्वीकृति बनी रहेगी |" *
1/1
33) *
1/1
Captionless Image
34) "साहित्य की दृष्टि से उन्हें हिन्दी का पहला उपन्यासकार कहना चाहिए |"- आचार्य शुक्ल का यह विचार किस उपन्यासकार के सम्बन्ध में है ? *
1/1
35) *
1/1
Captionless Image
36) "इस विषय की बहुत मोटी-मोटी बातें बहुत मोटे तौर पर कही गई हैं |"- आचार्य शुक्ल ने किस निबंध के सम्बन्ध में कहा ? *
1/1
37) *
1/1
Captionless Image
38) "मिश्रबंधुओं की अपेक्षा पं. कृष्णबिहारी मिश्र जी साहित्यिक आलोचना के कहीं अधिक अधिकारी कहे जा सकते हैं |"- किसका कथन है ? *
1/1
39) *
1/1
Captionless Image
40) "हिंदी में यदि कोई कविरत्न कहे जाने योग्य कवि या महाकवि हुए हैं तो वे सूर और तुलसी ही हैं |"- कथन किसका है ? *
1/1
41) *
1/1
Captionless Image
42) "सूर का विषय क्षेत्र भले ही परिमित हो, लेकिन जिन क्षेत्रों को सूर ने छुआ है, वे अद्वितीय हैं |"- किसका कथन है ? *
1/1
43) "यदि हम साहित्य को जीवन की व्याख्या माने, तो आलोचना को उस व्याख्या की व्याख्या मानना पड़ेगा |"- कथन किसका है ? *
1/1
44) "और कृष्णभक्तों के समान इन्होंने 'गीति-काव्य' का आश्रय न लेकर कवित्त सवैयों में अपने सच्चे प्रेम की व्यंजना की है |"- आचार्य शुक्ल ने किस कवि के संदर्भ में कहा है ? *
1/1
45) "पृथ्वीराज रासो एक राजनीतिक महाकाव्य है, दूसरे शब्दों में राजनीती की महाकाव्यात्मक त्रासदी है |"- किसका कथन है ? *
1/1
46) "आलोचना सांस की तरह अनिवार्य एवं नैसर्गिक क्रिया है |"- किसका कथन है ? *
1/1
47) "नकेनवाद जिसे उसके हियतियों ने प्रपद्यवाद भी कहा है, वास्तव में, प्रयोगशीलता का एक अतिवाद था | "- किसका कथन है ? *
1/1
48) "सिंहासन खाली करो कि जनता आती है |"- किस कवि की पंक्ति है ?
1/1
49) 'शवयात्रा' कहानी के लेखक है ? *
1/1
50) "वात्सल्य और शृंगार के क्षेत्र का जितना अधिक उद्घाटन सूर ने बंद आँखों से किया, उतना किसी और कवि ने नहीं | इन क्षेत्रों का कोना-कोना वे झाँक आए |"- किसका कथन है ? *
1/1

Comments

A list of Blog Posts (Playlist)

Show more

Follow us on Twitter

आपकी आगंतुक संख्या