How be Happy // It's my pleasure // AmardeepSahuDeep
बहुत दिनो से pleasure scooty का उपयोग नहीं होने से, वह पड़ी पड़ी खराब होने जैसी स्थिति में पहुंच रही थी। विचार आया olx पे बेच दें। Ad. डाली... कीमत Rs. 30000/- बहुत आफर आये 15 से 28 हजार तक। मुझे लगा यदि 28 मिल रहे तो, कोई 29-30 हजार भी देगा। एक का 29000/- का प्रस्ताव आया। उसे भी waiting में रखा। एक सुबह एक Call आया, उसने कहा - साहब नमस्कार, आपकी स्कूटी का Ad देखा। पसंद भी आयी है। परन्तु 30 हजार जुटाने का बहुत प्रयत्न किया, 24 हजार ही इकठ्ठा कर पाया हूँ। बेटा इंजिनियरिंग के अंतिम वर्ष में है। बहुत मेहनत किया है उसने। कभी पैदल, कभी साइकल, कभी बस, कभी किसी के साथ जाता है। सोचा अंतिम वर्ष तो वह अपनी स्कूटी से ही जाये। आप कृपया pleasure मुझे ही दिजीएगा। नयी स्कूटी दुगनी कीमत से भी ज्यादा की है। मेरी हैसियत से बहुत ज्यादा है। थोड़ा समय दीजिए। मैं पैसों का इंतजाम करता हूँ। मोबाइल बेच कर कुछ रुपये मिलेंगें। परंतु हाथ जोड़कर कर निवेदन है साहब, pleasure मुझे ही दिजीएगा। मैनें औपचारिकता में मात्र ok बोलकर फोन रख दिया। कुछ विचार मन में आये। वापस कॉल बैक...