introduction myself
-- चेतावनी --
इस profile में लिखी गयी सारी बातें सत्य घटना पर आधारित हैं । इन बातों का किसी और व्यक्ति/घटना से किसी भी प्रकार से मिलना (वैसे किसी से मिलेगा नहीं) महज़ एक संयोग समझा जाएगा, मैं एक नम्बर का लुच्चा, लफंगा, आवारा, बद्तमीज़, नालायक, बदमाश, दुष्ट, पापी, राक्षस (और जो बच गया हो उसे भी जोड़ लो) कतई नहीं हूँ । हाँ दारू, सुट्टा, गाँजा, अफ़ीम, हेरोइन वगैरह…… ये सब भी नही पीता हूँ यार मैं बहुत होनहार , सीधा-साधा , सबको प्यार करने वाला , नेक दिल , ईमानदार, हिम्मती, शरीफ़ (पूरे शरीर से शराफ़त टपकती है भाई), भोला-भाला (बस भोला हूँ भाला वगैरह नहीं रखता---अरे भाई आदिवासी थोड़े ही हूँ। एक सीधा साधा लड़का हूं।
Comments