टूटा नहीं है हौसला असफल हुआ तो क्या हुआ // Amardeep Sahu Deep //

 टूटा नहीं है हौसला असफल हुआ तो क्या हुआ । कुछ देर सूरज बादलों ने ढक लिया तो क्या हुआ ।

जिस दीप की लौ से हजारों दीप अब तक जल गए, वो आँधियों से जूझ कर बुझ भी गया तो क्या हुआ ।

दोनों बराबर हमसफ़र छोटा बड़ा कोई नहीं, वो भी ग़लत मैं भी ग़लत फिर मैं झुका तो क्या हुआ ।

जो साथ रहकर साथ का अहसास दे पाया नहीं, उससे अलग होकर अकेला भी हुआ तो क्या हुआ ।

हरगिज़ न सर अपना झुकाया झूठ के आगे कभी, यदि 'सत्य' की खातिर हमारा सर कटा तो क्या हुआ ।



Comments

A list of Blog Posts (Playlist)

Show more

Follow us on Twitter

आपकी आगंतुक संख्या