औरत के विभिन्न रूप
औरत कांच की सतह की तरह पारदर्शी है इसमें आप देख सकते है अपना प्रतिबिम्ब जितना अधिक प्यार से इसे पोछेंगे, उतनी अधिक चमकदार आपका प्रतिबिम्ब होगा.. औरत के अंदर आप छुपे होते हैं विभिन्न रूप में आपकी छवि उसकी लज्जा के अंदर है अगर आप जिद से इसे तोड़ते हैं.... तो आपकी छवि हज़ार टुकड़ों में बिखर जाएगी और लाख कोशिश के बाद भी मोहक प्रतिबिम्ब के लिए तरस जाओगे जब भी हाथ फेरोगे इन टूटे जुड़े टुकड़ों पर हमेशा एक जख्म पाओगे अपने हाथों में स्त्री सर्वश्रेष्ठ उपहार है जो ईश्वर ने दिया है माँ,बहन,पत्नी,सच्ची दोस्त के रूप में! उनका सम्मान , उनकी सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी होनी चाहिए । ✍✍ -: अमरदीप साहू "दीप" छात्र - डी.बी.एस. महाविद्यालय , कानपुर विश्वविद्यालय कानपुर