JNU Entrance Exam 2021 (Mock test - 29 Part - 1 )
JNUEE [ TS -29 Part - 1 ]
1) किनकी कहानियों को 'ठुमरी धर्मा' कहा जाता है ? *
1/1
2) "वही उपन्यास उच्चकोटि के समझे जाते हैं, जहाँ यथार्थ और आदर्श का समावेश हो गया हो | उसे आप आदर्शोन्मुख यथार्थवाद कह सकते हैं |"- किसका कथन है ? *
1/1
3) "मार्क्सवाद सिखाता है कि हर चीज़ पर डाउट करो | तो मैं मार्क्सवाद को भी आलोचनात्मक नजरिए से देखता हूँ | मैं यह नहीं मानता कि मार्क्स कोई गलती नहीं कर सकता |"- कथन किस आलोचक का है ? *
1/1
4) सही विकल्प नहीं है ? *
1/1
5) "पीछे लौटकर देखना मेरी आदत नहीं रही | …जो लिख लिया उसे छोड़कर आगे बढ़ा | लेकिन इस सारी प्रक्रिया में यह तकलीफ तो है ही जो लिख सकता था, या जो कहीं बेहतर था, नहीं लिखा गया |"- किसका संवाद है ? *
1/1
6) कौन सा युग्म असंगत है ? *
1/1
7) "प्रसाद का 'एक घूँट' भी एकांकी है | रूपविधान की दृष्टि से वह आधुनिक एकांकी के बहुत निकट है और ऐसा माना जा सकता है कि आधुनिक एकांकी की परम्परा वही से आरम्भ होती है |"- किसका मत है ? *
1/1
8) मृदुला गर्ग की रचना नहीं है ? *
1/1
9) मैत्रेयी पुष्पा की रचना नहीं है ? *
1/1
10) शिवमूर्ति की कहानी नहीं है ? *
1/1
11) कमलेश्वर की कहानी नहीं है ? *
1/1
12) सही विकल्प नहीं है ? *
1/1
13) कौन सा एक सुमेलित नहीं है ? *
1/1
14) सही विकल्प है ? *
1/1
15) कौन सा युग्म असंगत है ? *
1/1
16) "मिथक आदिम मनुष्य की भाषा है, जिसके माध्यम से वह जीवन और प्रकृति के रहस्यों के प्रति अपनी प्रतिक्रियाओं को अलौकिक गाथाओं के रूप में अभिव्यक्त करता है | यह आदिम यथार्थ के प्रति सामूहिक अचेतन मन का सहज स्फूर्त बिम्बात्मक सृजन है | - किसका कथन है ? *
1/1
17) "उनकी आधी से अधिक रचना दार्शनिक पद्य मात्र है, जिसको कविता नहीं कहना चाहिए |"- कबीर के सम्बन्ध में किसका मत है ? *
1/1
18) "शब्द-शक्ति, रस और अलंकार, ये विषय-विभाग काव्य-समीक्षा के लिए इतने उपयोगी हैं कि इसको अंतर्भूत करके संसार की नयी पुरानी सब प्रकार की कविताओं की बहुत ही सूक्ष्म, मार्मिक और स्वच्छ आलोचना हो सकती है |"- कथन किसका है ? *
1/1
19) " 'कामायनी' में उन्होंने (प्रसाद ने ) नर-जीवन के विकास में भिन्न-भिन्न भावात्मिका वृत्तियों का योग और संघर्ष बड़ी प्रगल्भ और रमणीय कल्पना द्वारा चित्रित करके मानवता का रसात्मक इतिहास प्रस्तुत किया है |"- किसका कथन है ? *
1/1
20) "गुप्तजी की प्रतिभा की सबसे बड़ी विशेषता है कालानुसरण की क्षमता अर्थात् उत्तरोत्तर बदलती हुई भावनाओं और काव्य-प्रणालियों को ग्रहण करते चलने की शक्ति |"- किसका कथन है ? *
1/1
21) 'देवकुमार' प्रेमचंद के किस उपन्यास का पात्र है ? *
1/1
22) वृंदावनलाल वर्मा का नाटक नहीं है ? *
1/1
23) राहुल सांस्कृत्यायन की रचना नहीं है ? *
1/1
24) निराला का उपन्यास नहीं है ? *
1/1
25) 'यदि मैं कामायनी लिखता' निबंध किसका है ? *
1/1
26) "साहित्य की कसौटी वह संस्कारशीलता है जो हृदय से हृदय का मेल चाहती है और एकता में निष्ठा रखती है |"- किसका कथन है ? *
1/1
27) "नवीन हिंदी कविता में सबसे श्रेष्ठ सृष्टि प्रतिभा लेकर सुमित्रानंदन पंत का विकास हुआ है | हिंदी के क्षेत्र में पंत की कल्पना शक्ति अजेय, उनका नवनवोन्मेष अप्रतिम है |"- किसका कथन है ? *
1/1
28) "यदि हम साहित्य को जीवन की व्याख्या माने, तो आलोचना को उस व्याख्या की व्याख्या मानना पड़ेगा |"- कथन किसका है ? *
1/1
29) तुलनात्मक आलोचना का जनक किसे माना जाता है ? *
1/1
30) सूरदास के जीवन पर आधारित नाटक है ? *
1/1
31) "निर्गुण मार्ग के निर्दिष्ट प्रवर्त्तक कबीरदास ही थे |"- किसका कथन है ? *
1/1
32) छायावाद की लघुत्रयी में शामिल नहीं है ? *
1/1
33) हिंदी में किसे 'मांसलवाद' का प्रवर्त्तक स्वीकार किया जाता है ? *
1/1
34) हिंदी की पहली महिला आत्मकथा लेखिका है ? *
1/1
35) सही विकल्प नहीं है ? *
1/1
36) कौन सा युग्म असंगत है ? *
1/1
37) तीसरा सप्तक की कवियित्री हैं ? *
1/1
38) 'विनयपत्रिका' किसकी रचना है ? *
1/1
39) 'साहित्य लहरी' किसकी कृति है ? *
1/1
40) 'तुलसीदास' किसकी कृति है ? *
1/1
41) "कविता में जो छायावाद युग है, नाटक के क्षेत्र में वह प्रसाद-युग, कथा-साहित्य में प्रेमचंद-युग और आलोचना में शुक्ल-युग है | प्रसाद-निराला-प्रेमचंद-रामचंद्र शुक्ल एक सम्पूर्ण और समृद्ध साहित्य की नाममाला है |"- यह कथन किसका है ? *
1/1
42) "नयी कविता वैविध्यमय जीवन के प्रति आत्मचेतस व्यक्ति की प्रतिक्रिया है |"- कथन किसका है ? *
1/1
43) 'बीजक' का सम्पादन किसने किया ? *
1/1
44) "ये हिंदी के प्रधान आचार्यों में माने जाते हैं और इनका 'भाषाभूषण' अलंकार ग्रंथ एक बहुत ही प्रचलित पठ्यग्रंथ रहा है |"- आचार्य शुक्ल का यह कथन किस कवि के संदर्भ में है ? *
1/1
45) आदिकालीन साहित्य का प्रमुख 'रस' कौन सा है ? *
1/1
46) वर्ष 1989 में हिन्दी साहित्य अकादमी पुरस्कार किसको मिला है? *
1/1
47) ‘दा साहब’,‘सुकुल बाबू’ किस उपन्यास के पात्र हैं? *
1/1
48) " छायावाद का केवल पहला अर्थात मूल अर्थ लेकर तो हिंदी काव्यक्षेत्र में चलने वाली श्री महादेवी वर्मा ही हैं | पंत, प्रसाद, निराला इत्यादि और सब कवि प्रतीकपद्धति या चित्रभाषा शैली की दृष्टि से ही छायावादी कहलाये |"- किसका कथन है ? *
1/1
49) हिंदी साहित्य के इतिहास लेखन का पहला प्रयास किसने किया ? *
1/1
50) "एक विचार पूर्णता से प्रकट करने वाले शब्द समूह को वाक्य कहते हैं |"- किसका कथन है ?
1/1
Comments