JNU Entrance Exam 2021 (Mock test - 29 Part - 2 )

 JNUEE [TS-27]

50 of 50 points
1) "तत्वमसि इनके उपदेसा | ई उपनिसद कहैं संदेसा |"- किसकी पंक्ति है ? *
1/1
2) "ईश्वर का विरह सूफियों के यहां भक्त की प्रधान सम्पत्ति है जिसके बिना साधना के मार्ग में कोई प्रवृत नहीं हो सकता |"- किसका कथन है ? *
1/1
3) मंझन की 'मधुमालती' के आधार पर दक्खिनी उर्दू में 'गुलशने इश्क' नाम से प्रेम कहानी लिखने वाले लेखक हैं ? *
1/1
4) "ब्रजभाषा में रीतिग्रंथ लिखने वाले चिंतामणि, भूषण, मतिराम, दास इत्यादि अधिकतर कवि अवध के थे और ब्रजभाषा के सर्वमान्य कवि माने जाते हैं |"- किसका कथन है ? *
1/1
5) "अवधी की सबसे पुरानी रचना ईश्वरदास की 'सत्यवती कथा' है |"- किसने कहा ? *
1/1
6) 'भक्तमाल' में 200 भक्तों के चरित्र का परिचय कितन छप्पयों में मिलता हैं ? *
1/1
7) "सूरसागर का सबसे मर्मस्पर्शी और वाग्वैदग्ध्यपूर्ण अंश 'भ्रमरगीत' है जिसमें गोपियों की वचनवक्रता अत्यंत मनोहारिणी है | ऐसा सुन्दर उपालंभ काव्य और कहीं नहीं मिलता |"- किसका कथन है ? *
1/1
8) प्रस्तुत पंक्ति, भक्तमाल में किसके सम्बन्ध में लिखी गई है - "चन्द्रहास अग्रज सुहृदय परम प्रेम पथ में पगे |"- *
1/1
9) " 'रहीम काव्य' हिंदी संस्कृत की खिचड़ी है और 'खेट कौतुकम' नामक ज्योतिष का ग्रंथ संस्कृत और फ़ारसी की खिचड़ी है |"- किसका कथन है ? *
1/1
10) "भाषा पर ऐसा अच्छा अधिकार कम कवियों का देखा जाता है | इनकी भाषा में बहुत कुछ माधुर्य ब्रजभाषा का ही है, संस्कृत पदावली पर अवलम्बित नहीं |"- आचार्य शुक्ल ने किसके सम्बन्ध में कहा ? *
1/1
11) "श्रीराम चंद्र कृपालु भजु मन हरण भय भव दारुणं |"- पंक्ति तुलसी के किस ग्रंथ से सम्बंधित है ? *
1/1
12) "खंजननयन रूप रस माते | अति सै चारा चपल अनियारे, पल पिंजरा न समाते |"- किसकी पंक्तियाँ हैं ? *
1/1
13) 'फाजिल अली प्रकाश' किसकी रचना है ? *
1/1
14) 'तार सप्तक' के कवियों में शामिल नहीं है ? *
1/1
15) 'नयी कविता' में 'लघु मानव' की प्रतिष्ठा किसने की ? *
1/1
16) "समाज के हित में जैसी क्रांति की सतत प्रक्रिया काम्य है, वैसे ही रचना के हित में प्रयोग की |"- 'प्रयोगवाद' के संदर्भ में किसका कथन है ? *
1/1
17) 'अमोला' किसकी काव्य रचना है ? *
1/1
18) "जागो फिर एक बार, शेरों की माँद में आया है आज स्यार |"- किसकी पंक्ति है ? *
1/1
19) "जपो निरंतर एक जबान, हिंदी हिन्दू हिंदुस्तान |"- किसकी उक्ति है ? *
1/1
20) "समै समै सुन्दर सबै रूप करूप न कोय |'- किसकी पंक्ति है ? *
1/1
21) 'रसलीन' का मूल नाम था ? *
1/1
22) "लल्लू लाल की भाषा कृष्णोपासक व्यासों की सी ब्रजरंजित खड़ी बोली है |"- किसका कथन है ? *
1/1
23) कौन सा युग्म असंगत है ? *
1/1
24) 'भाषा संवर्धिनी' सभा के संस्थापक है ? *
1/1
25) "हिमाद्रि तुंग शृंग से प्रबुद्ध शुद्ध भारती |"- उक्ति किस नाटक से सम्बद्ध है ? *
1/1
26) मध्यप्रदेश की गोंड जातियों का चित्रण देवेंद्र सत्यार्थी के किस उपन्यास में मिलता है ? *
1/1
27) रामदरश मिश्र का उपन्यास नहीं है ? *
1/1
28) कौन सा युग्म असंगत है ? *
1/1
29) 'मार्क्सवादी साहित्य चिंतन' किसकी कृति है ? *
1/1
30) 'हिंदी के विकास में अपभ्रंश का योग' किसकी कृति है ? *
1/1
31)'एक पत्रकार की आत्मकथा' के लेखक हैं ? *
1/1
32) 'वट पीपल' के रचनाकार हैं ? *
1/1
33) गिरिराज किशोर को किस रचना पर 'व्यास सम्मान' से पुरस्कृत किया गया ? *
1/1
34) जयशंकर प्रसाद की अंतिम कहानी मानी जाती है ? *
1/1
35) 'वन्दे वाणी विनायकौ' किसकी रचना है ? *
1/1
36) 'राष्ट्रीय हिंदी पत्रकारिता दिवस' कब मनाया जाता है ? *
1/1
37) पंजाब में प्रकाशित होने वाली हिंदी की प्रथम पत्रिका है ? *
1/1
38) अप्पय दीक्षित की रचना नहीं है ? *
1/1
39) भट्ट नायक रस की अवस्थिति मानते है ? *
1/1
40) "उदात्त अभिव्यंजन का अनिर्वचनीय प्रकर्ष और वैशिष्ट्य है |"- किसका कथन है ? *
1/1
41) "उनका कहानी-साहित्य हमारे जातीय जीवन का दर्पण है | हिंदी भाषी जनता के उत्कृष्ट गुण उनके पात्रों में झलकते हैं | उनके अधिकांश पात्र हास्य-प्रेमी, ज़िंदादिल, कठिन परिस्थितियों का धीरज से मुकाबला करने वाले, अन्याय के सामने सिर न झुकाने वाले होते हैं | प्रेमचंद ने ये सब बातें जनता में देखी थी, इसीलिए कहानियों में उन्हें चित्रित कर सके थे |"- कथन किसका है ? *
1/1
42) "काव्य में आत्मा की संकल्पात्मक अनुभूतिकी मुख्यधारा रहस्यवाद है |"- किसका कथन है ? *
1/1
43) किस लेखक का मानना था कि 'छायावाद अवचेतन मन के भीतर से अंधवेग से प्रस्फुटित हुई कला है और प्रगतिवाद बाह्य जगत् की विचारधारा के साथ केवल सचेत मन की ऊपरी सतह के टकराहट की उपज है |' *
1/1
44) "संसार में पाप कुछ भी नहीं है, वह केवल मनुष्य के दृष्टिकोण की विषमता का दूसरा नाम है - जो कुछ मनुष्य करता है, वह उसके स्वभाव के अनुकूल होता है और स्वभाव प्राकृतिक है | मनुष्य अपना स्वामी नहीं है, विवश है | वह कर्ता नहीं है, वह केवल साधन है | फिर पुण्य और पाप कैसा ?"- कथन किसरचना से सम्बंधित है ? *
1/1
45) "सामाजिक मानवतावाद ही उत्तम समाधान है | मनुष्य को, व्यक्ति मनुष्य को नहीं, बल्कि समष्टि मनुष्य को, आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक शोषण से मुक्त करना होगा |"- किसका कथन है ? *
1/1
46) "अच्छा कलाकार अपने युग का मुख और मस्तिष्क होता है |"- कथन किसका है ? *
1/1
47) "रस ऐसी वस्तु है, जो अनुभवसिद्ध है | इसके मानने में प्राचीनों की कोई आवश्यकता नहीं, कवि अनुभव में आवे मानिए न आवे न मानिए |"- किसका कथन है ? *
1/1
48) " मैं मरूँगा सुखी मैने जीवन की धज्जियाँ उडाई हैं |"- किसकी उक्ति है ? *
1/1
49) "मात पिता जग जाइ तज्यो विधिहू न लिख्यो कछु भाल भलाई |"- किसकी पंक्ति है ? *
1/1
50) " अपना मस्तक काटिकै बीर हुआ कबीर |"- किसकी उक्ति है ? *
1/1

Comments

A list of Blog Posts (Playlist)

Show more

Follow us on Twitter

आपकी आगंतुक संख्या