JNU Entrance Exam 2021 (Mock test - 25 Part - 2 )
JNUEE [ TS - 25 Part - 2 ]
1) 'रामचरितमानस' को 'लोगों के हृदय का हार' किसने कहा है ? *
1/1
2) प्रस्तुत कथन आचार्य शुक्ल ने किनके सम्बन्ध में कहा - "प्रेम और शृंगार का ऐसा वर्णन जो बिना किसी लज्जा और संकोच के सबके सामने पढ़ा जा सके, इन्ही का ही है |" *
1/1
3) "भाषा योगवासिष्ठ को परिमार्जित गद्य की प्रथम पुस्तक और रामप्रसाद निरंजनी को प्रथम प्रौढ़ गद्य लेखक मान सकते हैं |"- किसका कथन है ? *
1/1
4) "इससे भी बड़ा काम उन्होंने यह किया कि साहित्य को नवीन मार्ग दिखाया और वे उसे शिक्षित जनता के साहचर्य में ले आए |"- आचार्य शुक्ल ने किसके सम्बन्ध में कहा ? *
1/1
5) "अंग्रेजी ढंग का मौलिक उपन्यास पहले-पहले हिन्दी में लाला श्रीनिवास दास का 'परीक्षा गुरु' निकला था |"- किसका कथन है ? *
1/1
6) प्रस्तुत विचार किस लेखक का है - "यदि 'इन्दुमती' किसी बंगला कहानी की छाया नहीं है, तो हिन्दी की यही पहली मौलिक कहानी ठहरती है | इसके उपरान्त 'ग्यारह वर्ष का समय', फिर 'दुलाई वाली' का नंबर आता है |" *
1/1
7)"ऊधो! तुम अपनो जतन करौ"- किसकी पंक्ति है ? *
1/1
8) "घायल की गति घायल जानै और न जानै कोई |"- किसकी पंक्ति है ? *
1/1
9) प्रस्तुत विचार आचार्य शुक्ल का किस कहानी के सम्बन्ध में है- "इसके पक्के यथार्थवाद के बीच, सुरुचि की चरम मर्यादा के भीतर, भावुकता का चरम उत्कर्ष अत्यन्त निपुणता के साथ सम्पुटित है |घटना इसकी ऐसी है जैसे बराबर हुआ करती है, पर उसमें भीतर से प्रेम का एक स्वर्गीय स्वरूप झांक रहा है - केवल झाँक रहा है, निर्लज्जता के साथ पुकार या कराह नहीं रहा है |" *
1/1
10) " द्विवेदी जी (महावीरप्रसाद द्विवेदी) के लेखों को पढ़ने से ऐसा जान पड़ता है कि लेखक बहुत मोटी अक़्ल के पाठकों के लिए लिख रहा है |"- किसका कथन है ? *
1/1
11) आलम की रचना नहीं है ? *
1/1
12) "भाषा प्राकृत संस्कृत देखि महाकवि पंथ |"- किसकी पंक्ति है ? *
1/1
13) "ऊधम ऐसो मचो ब्रज में सबे रंग तरंग उमंगनी सीचैं |"- किसकी पंक्ति है ? *
1/1
14) "या अनुरागी चित्त की गति समुझै नहि कोय | ज्यों-ज्यों बूड़े स्याम रंग त्यों त्यों उज्ज्वल होय |"- पंक्तियाँ किसकी है ? *
1/1
15) " प्रसाद जी ने अपना क्षेत्र प्राचीन हिन्दू काल के भीतर चुना और प्रेमी जी ने मुस्लिम काल के भीतर | प्रसाद के नाटकों में 'स्कन्दगुप्त' श्रेष्ठ है और प्रेमी के नाटकों में 'रक्षाबन्धन' |"- किसका कथन है ? *
1/1
16) राहुल सांकृत्यायन ने हिंदी का पहला कवि किसे माना है ? *
1/1
17) 'हिंदी साहित्य का आदिकाल' पुस्तक के लेखक हैं ? *
1/1
18) 'बिखरे मोती' किसकी कहानी है ? *
1/1
19) "संगीत को काव्य और काव्य को संगीत के अधिक निकट लाने का सबसे अधिक प्रयास निराला जी ने किया है |"- कथन किसका है ? *
1/1
20) "व्याकरण की शुद्धता और भाषा की सफाई के प्रवर्त्तक द्विवेदी जी ही थे, सरस्वती के सम्पादक के रूप में उन्होंने आयी हुई पुस्तकों के भीतर व्याकरण और भाषा की अशुद्धियाँ दिखाकर लेखकों को बहुत कुछ सावधान कर दिया |"- कथन किसका है ? *
1/1
21) 'परिन्दे' को नई कहानी की प्रथम कृति मानने वाले लेखक हैं ? *
1/1
22) "भूषण बिनु न बिराजई, कविता बनिता मीत्त"- किसकी उक्ति है ? *
1/1
23) "ये वास्तव में सामंजस्यवादी कवि है, प्रतिक्रिया का प्रदर्शन करने वाले अथवा मद में झूमाने वाले कवि नहीं हैं | सब प्रकार की उच्चता से प्रभावित होने वाला हृदय उन्हें प्राप्त है | प्राचीन के प्रति पूज्य भाव और नवीन के प्रति उत्साह दोनों इनमें है |"- आचार्य शुक्ल ने किस कवि के सम्बन्ध में कहा है - *
1/1
24) "हिन्दी कविता की नई धारा का प्रवर्तक इन्हीं को - विशेषतः श्री मैथिलीशरण गुप्त और श्री मुकुटधर पांडेय को समझना चाहिए |"- किसका कथन है ? *
1/1
25) 'राजा निरबंसिया' कहानी के लेखक हैं ? *
1/1
26) ‘वत्सल फाउंडेशन’ के संस्थापक हैं *
1/1
27)"नयी कविता में मुक्तिबोध की स्थिति वही है, जो छायावाद में निराला की थी "- कथन किसका है ? *
1/1
28) "समूचे भारतीय इतिहास में अपने ढंग का अकेला साहित्य है, इसी का नाम भक्ति साहित्य है | यह एक नई दुनिया है |"- कथन किसका है ? *
1/1
29)" 'भ्रमरगीत' सूर साहित्य का मुकुटमणि है | यदि वात्सल्य और शृंगार के पदों को निकाल भी दिया जाय तो हिंदी साहित्य में सूर का नाम अमर रखने के लिए 'भ्रमरगीत' ही काफी है |"- कथन किसका है ? *
1/1
30) " 'चंद' हिंदी परम्परा के आदिकवि की अपेक्षा अपभ्रंश परम्परा के अंतिम कवि थे |"- यह कथन किसका है ? *
1/1
31) "पन्त, प्रसाद, निराला इत्यादि और सब कवि प्रतीक-पद्धति या चित्रभाषा शैली की दृष्टि से ही छायावादी कहलाए |"- किसका कथन है ? *
1/1
32) "वियोगी होगा पहला कवि, आह से उपजा होगा गान | उमड़कर आँखों से चुपचाप, बही होगी कविता अनजान ||"- किस कवि की पंक्तियाँ हैं ? *
1/1
33) "किसी कवि का यश उसकी रचनाओं के परिमाण के हिसाब से नहीं होता, गुण के हिसाब से होता है | मुक्तक कविता में जो गुण होना चाहिए वह बिहारी के दोहों में अपने चरम उत्कर्ष को पहुँचा है, इसमें कोई संदेह नहीं |"- कथन किसका है ? *
1/1
34) 'नागरी तेरी यह दशा' कविता किसकी है ? *
1/1
35) " सुन्दर हैं विहग सुमन सुन्दर, मानव! तुम सबसे सुन्दरतम्"- किसकी पंक्ति है ? *
1/1
36) "साहित्य का उद्देश्य दबे-कुचले हुए वर्ग की मुक्ति का होना चाहिए |"- कथन किसका है ? *
1/1
37) "आचार्य का विषय प्रतिपादन जैसा गुरु गम्भीर है उसके बीच उनका सूक्ष्म व्यंग्य और तीव्र तथा पैना हो गया है, घनी-बड़ी मूँछों के बीच हल्की मुस्कान की तरह |"- आचार्य शुक्ल के सम्बन्ध में किसने कहा है ? *
1/1
38) हिंदी के प्रथम दलित आत्मकथाकार कौन है ? *
1/1
39) रामधारी सिंह 'दिनकर' की रचना नहीं है ? *
1/1
40) 'चाँद का मुँह टेढ़ा है' किसकी कृति है ? *
1/1
41) "कविता में जो छायावाद युग है, नाटक के क्षेत्र में वह प्रसाद-युग, कथा-साहित्य में प्रेमचंद-युग और आलोचना में शुक्ल-युग है | प्रसाद-निराला-प्रेमचंद-रामचंद्र शुक्ल एक सम्पूर्ण और समृद्ध साहित्य की नाममाला है |"- यह कथन किसका है ? *
1/1
42) "हम दीवानों की क्या हस्ती, हैं आज यहाँ कल वहाँ चले |"- किसकी पंक्ति है ? *
1/1
43) "बिहारी की भाषा चलती होने पर भी साहित्यिक है |"- यह कथन किसका है ? *
1/1
44) "गोरी सोवे सेज पर, मुख पर डारे केस" - यह पंक्ति किस कवि की है ? *
1/1
45) शमशेर बहादुर सिंह की रचना नहीं है ? *
1/1
46) "सक्रिय कहानी का सीधा और स्पष्ट मतलब है कि चेतनात्मक ऊर्जा और जीवन्तता की कहानी |"- कथन किसका है ? *
1/1
47)'सुजान सागर' किसकी रचना है ? *
1/1
48) 'भाषा का जादूगर' किस लेखक को कहा जाता है ? *
1/1
49) "इसमें कोई सन्देह नहीं कि इन्होंने ठीक मौके पर जनता के उस बड़े भाग को सम्भाला जो नाथ पंथियों के प्रभाव से प्रेम भाव और भक्ति रस से शुन्य, शुष्क पड़ता जा रहा था |"- आचार्य शुक्ल ने किसके सम्बन्ध में कहा ? *
1/1
50) "कविता ही मनुष्य के हृदय को स्वार्थ संबंधों के संकुचित मंडल से ऊपर उठाकर लोक-सामान्य की भावभूमि पर ले जाती है | इस भूमि पर पहुँचे हुए मनुष्य को कुछ काल के लिए अपना पता ही नहीं रहता | वह अपनी सत्ता को लोकसत्ता में लीन किए रहता है |"- किसका कथन है ? *
1/1
Comments